CHAPTER 3 सत्ता के वैकल्पिक केंद्र – भारत

आज हम जानेंगे की क्यो भारत को सत्ता के वैकल्पिक केंद्र के रूप मे देखा जाना चाहिए? और इसकी राजनीतिक,आर्थिक और सैन्य विशेषताएं कौन-कौन सी है? 

भारत दुनिया का सबसे अनोखा देश है। भाषा,पोशाक, संस्कृति, विविधता के मामले मे यह विश्व के अन्य देशो से बहुत आगे है। यहां अनेकता मे एकता पाई जाती है और

  हम भारत की नीचे बताई गयी विशेषताओ के आधार पर बता सकते है कि वह क्यो सत्ता के वैकल्पिक केंद्र के रूप मे देखा जा सकता ।

भारत की राजनीतिक विशेषताएँ 

  • भारत एक लोकतांत्रिक देश है ।

  • भारत का संविधान दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है। यह 465 अनुच्छेद 25 भागो और 12 अनुसूचियों मे लिखित है। 

  • यह एक धर्मनिरपेक्ष देश है ।

  • यहां न्यायपालिका , कार्यपालिका और विधायिका से स्वतंत्र है।

  • यहां राष्ट्रपति की शक्तियां काफी हद तक औपचारिक है और प्रधानमंत्री के पास कार्यकारी शक्ति है।

  • यहां बहुदलीय शासन व्यवस्था है।

  • सरकार लोगो के हित के लिए कार्य करती है । प्रत्येक राज्य के पास अपनी शक्तियां है । 

भारत की सैन्य ताकत 

  • भारत के पास विश्व की चौथी सबसे बड़ी सेना है ।

भारत Military Strength

  • इसके पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रक्षा बजट भी है।

भारत Military expenditure Data

  • यह एक परमाणु संपन्न देश है ।

  • आधुनिक हथियारों से संपन्न है ।

भारत की आर्थिक स्थिति 

  • ऊंची आर्थिक विकास दर की बदौलत यह विश्‍व भर के निवेशकों की नजर में एक चमकीले गंतव्‍य के रूप में उभर कर सामने आया है ।

  • यहां प्रौद्योगिकी और आर्थिक क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है ।

  • विश्व बैंक की 2019 की रिपोर्ट के अनुसार GDP के आधार पर इसका विश्व में 5वा स्थान है ।

  • इसका लक्ष्य अपनी अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन US डॉलर तक पहुँचाना है ।

  • यह मेक इन इंडिया योजना के तहत घरेलु स्तर पर उत्पादन को बढ़ावा दे रहा है ताकि हम आत्मनिर्भर बन सके ।

 

  • यह जनसंख्या के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है ।

Click Here-चीन की विशेषताएं 

Click Here- इज़राइल की विशेषताएं 

 


NEXT PAGE