भारतीय विकास परिषद (NATIONAL DEVELOPMENT COUNCIL) – CLASS-12th 2020-21

आज हम जानेंगे की राष्ट्रीय विकास परिषद क्या है? इसकी स्थापना कब और क्यो की गयी? इसके अध्यक्ष कौन है? इसकी संरचना, उद्देश्य, कार्य कैसे और क्या है आदि?

राष्ट्रीय विकास परिषद 

राष्ट्रीय विकास परिषद

NDC का पूर्ण नाम 

राष्ट्रीय विकास परिषद (NATIONAL DEVELOPMENT COUNCIL)

राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) की स्थापना 

  • इसकी स्थापना 6 अगस्त 1952 को हुई थी ।

राष्ट्रीय विकास परिषद  क्या है? 

  • अर्थ – यह भारत में विकास के मामले पर निर्णय लेने और विचार-विमर्श के लिए एक शीर्ष निकाय है।

  • NDA के अध्यक्ष प्रधानमंत्री है ।

  • NDC की पहली बैठक की अध्यक्षता प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 8-9 नवंबर 1952 को की थी।

  • नीति आयोग के निर्माण के बाद इसकी प्रासंगिकता मे कमी आई है । 

  • इसकी आखिरी बैठक 22 अक्टूबर 2011 को हुई थी और यह इसकी 56वी बैठक थी । यह बैठक उस वक्त मनमोहन सिंह जी की अध्यक्षता मे हुई थी ।

NDC की संरचना 

  • परिषद मे प्रधानमंत्री,

  • केंद्रीय कैबिनेट मंत्री,

  • सभी राज्यो के मुख्यमंत्री,

  • केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि

  • और नीति आयोग के सदस्य शामिल हैं ।

NDC के उद्देश्य

  • सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साझा आर्थिक नीतियों को बढ़ावा देना।

  • देश के सभी भागों के संतुलित और तेजी से विकास सुनिश्चित करना।

  • सभी राज्यों को विकास से संबंधित समस्या पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करना।

NDC के कार्य

  • राष्ट्रीय योजना के निर्माण के लिए दिशानिर्देशों को निर्धारित करना।

  • योजना आयोग द्वारा राष्ट्रीय विकास को प्रभावित करने वाली सामाजिक और आर्थिक नीति की समस्याओ पर विचार करना।

  • समय-समय पर योजना के कामकाज की समीक्षा करना।

  •  राष्ट्रीय योजना में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक उपायों को निर्धारित करना।

  • योजना के लिए संसाधनों  का आंकलन करना।

  • परिषद का मुख्य कार्य केंद्र सरकार, योजना आयोग और राज्य सरकारों के बीच सेतु के रूप में कार्य करना है।

  • यह न केवल योजनाओं और कार्यक्रमों की चर्चा के लिए एक मंच है बल्कि नीति निर्माण से पहले इस मंच में राष्ट्रीय महत्व के सामाजिक और आर्थिक मामलों पर भी चर्चा की जाती है।

Click Here- नीति आयोग क्या है?

1 thought on “भारतीय विकास परिषद (NATIONAL DEVELOPMENT COUNCIL) – CLASS-12th 2020-21”

Comments are closed.